ऊधमसिंह नगर : एसएसपी ने जिला न्यायालय के सामने सड़क निर्माण से हो रही जाम की स्थिति पर यातायात सुधारने के दिए निर्देश।
मीडिया ग्रुप, 24 मार्च, 2022
रुद्रपुर। शहर में जाम की समस्या को लेकर एसएसपी मंजूनाथ टीसी गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने बुधवार को एनएच अधिकारियों के साथ वार्ता कर शहर में चल रहे निर्माण कार्यों और हाईवे के डामरीकरण का कार्य अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने एनएच अधिकारियों के साथ वार्ता करते हुए कहा कि हाईवे के निर्माण व डामरीकरण में हो रही देरी के कारण लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हाइवे पर पड़ा मैटेरियल दुघर्टनाओं को दावत दे रहा है। जल्द से जल्द काम पूरा करें।
एनएच के अधिकारियों ने कहा कि इंद्रा चौक से लेकर जिला न्यायालय तक टू लेन हाइवे का डामरीकरण 28 मार्च तक पूरा कर देंगे। वहीं दूसरी तरफ की दो लेन पर डामरीकरण का कार्य 10 अप्रैल तक पूर्ण हो जाएगा।
एनएच के अधिकारियों ने बताया कि जिला न्यायालय के आगे कंक्रीट का काम 10 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। वहां एनएच के परियोजना निदेशक योगेंद्र शर्मा, टीआई विजय विक्रम, सीपीयू प्रभारी राकेश बिष्ट आदि थे।