मीडिया ग्रुप, 24 मार्च, 2022
काशीपुर। डीएम युगल किशोर पंत ने बुधवार को चैती मेला स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेला शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि शरारती तत्वों पर लगाम कसने के लिए रोशनी की उचित व्यवस्था की जाए। जिस मार्ग से डोला गुजरेगा, उस मार्ग को ठीक कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
डीएम युगल किशोर पंत बुधवार को मां बाल सुंदरी मंदिर पहुंचे। यहां मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने उन्हें पूजा-अर्चना कराई। इसके बाद डीएम ने मंदिर परिसर में ही भैरव मंदिर, काली मंदिर, राम दरबार आदि मंदिरों में भी मत्था टेका।
पंडा वंशगोपाल ने डीएम को ऐतिहासिक मंदिर की जानकारी दी। इसके बाद डीएम ने एसडीएम से दो अप्रैल से शुरू होने वाले चैती मेले को लेकर जानकारी ली और मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया मेला क्षेत्र 31 एकड़ में फैला हुआ है। इसे 27 सेक्टरों में बांटा गया है।
मेले के लिए दुकान, ठेला, पार्किंग आदि के छह टेंडर निकाले जा चुके हैं जो 28 मार्च को खोले जाएंगे। मंदिर पंडाओं ने मंदिर परिसर में रंगाई-पुताई करवाने, जहां से देवी डोला आता है उस क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराने, मेले के पीछे के हिस्सों में हाईमास्ट लाइट लगवाने की मांग की।
डीएम ने बताया कि मेला दो अप्रैल से शुरू होगा और करीब एक महीने चलेगा। मेले में कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा। अधिकारियों से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा गया है। वहां सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल, पंडा कृष्ण गोपाल अग्निहोत्री, शक्ति अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।