ऊधमसिंह नगर : बॉयफ्रेंड से विवाद पर जलाशय में कूदने की धमकी के बाद युवती गायब, जलाशय में डूबने की संभावना, पुलिस ने चलाया सर्चिंग अभियान।
मीडिया ग्रुप, 18 मार्च, 2022
नानकमत्ता। होली का सामान खरीदने खटीमा बाजार गई 22 वर्षीय युवती बृहस्पतिवार को लापता हो गई। नानकसागर जलाशय किनारे स्कूटी खड़ी होने और पानी में चप्पल तैरती देख उसके मित्र ने डूबने की आशंका जताई तो सीओ खटीमा जल पुलिस के साथ वहां पहुंच गए। गोताखोरों ने उसकी तलाश की मगर युवती का पता नहीं चल सका।
शाम 5:30 बजे सूचना मिलने पर सीओ खटीमा बीएस भंडारी, थानाध्यक्ष केसी आर्य, प्रतापपुर चौकी इंचार्ज विजेंद्र सिंह और अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस व जल पुलिस के गोताखोरों ने स्थानीय मछुआरों के साथ मोटर बोट और नाव से जलाशय में घंटों युवती की तलाश की।
सीओ भंडारी ने बताया कि युवती बृहस्पतिवार की दोपहर अपने मित्र से मिली थी। दोनों में विवाद के बाद युवती ने जलाशय में कूदने की बात कही थी। सीओ के अनुसार इस पर मित्र जलाशय पहुंचा तो वहां स्कूटी देख उसने पुलिस को सूचना दी। युवती के परिजन भी मौके पहुंच गए।
युवती के पिता ने बताया कि बेटी कोचिंग पढ़ाती है। उनकी करीब दो बजे बेटी से बात हुई थी। उसके बाद से ही उसका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा है। सीओ भंडारी ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से युवती की तलाश बंद कर दी गई है। शुक्रवार को फिर सर्चिंग अभियान चलाया जाएगा।