उधमसिंह नगर : यूक्रेन से सकुशल घर लौटने पर वैभव ढींगड़ा का निवर्तमान विधायक राजकुमार ठुकराल ने किया स्वागत
मीडिया ग्रुप, 16 मार्च, 2022
रूद्रपुर । यूक्रेन से सकुशल वापस लौटे आवास विकास निवासी छात्र वैभव ढींगड़ा का निवर्तमान विधायक राजकुमार ठुकराल ने उनके निवास पर पहुंचकर स्वागत किया और परिजनों को बधाई दी। बता दें यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे तनाव के बीच रूद्रपुर के भी कई छात्र यूक्रेन में फंसे हुए थे।
बड़ी संख्या में यूक्रेन से भारतीय छात्रों को आपरेशन गंगा अभियान के तहत स्वदेश वापस लाया जा चुका है यह सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में रूद्रपुर के आवास विकास निवासी पंकज धींगड़ा के पुत्र वैभव धींगड़ा भी यूक्रेन में फंसे हुए थे। वह मेडिकल की शिक्षा ग्रहण करने के लिए यूक्रेन गये थे।
वैभव धींगड़ा के वापस लौटने पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी उनके निवास पर पहुंचकर वैभव धींगड़ा का स्वागत किया और परिजनों को बधाई दी। इस अवसर पर संजय ठुकराल, बंटी कोली आदि भी थे।