मीडिया ग्रुप, 12 मार्च, 2022
रुद्रपुर। गदरपुर विधानसभा सीट से विजयी भाजपा प्रत्याशी अरविंद पांडे ने समस्त मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक-एक मत का ऋण क्षेत्र का विकास करके चुकाएंगे।
उन्होंने कहा उन्हें क्षेत्रवासियों का निरंतर जो आशीर्वाद मिल रहा है उसे जीवन पर्यंत कभी नहीं भुला पाएंगे। श्री पांडे ने कहा कि उन्होंने बिना किसी भेदभाव के सभी को साथ लेकर क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी और भविष्य में भी विकास को और तेज गति से जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र में जो विकास कार्य अधूरे हैं उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र वासियों की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए भी तत्परता से कार्य करेंगे। श्री पांडे ने कहा कि जन अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरने के लिए उन्होंने हमेशा प्रयास किया है। आगे भी वह पीएम मोदी की विकास परक सोच के साथ काम करेंगे।