ऊधमसिंह नगर : रुद्रपुर में शहीद सैनिक की याद में बनायें गये पार्क पर मूर्तियां रख कर कब्जे का आरोप, प्रदर्शन।
मीडिया ग्रुप, 09 मार्च, 2022
रुद्रपुर। शहीद पार्क में अवैध कब्जे व अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने मेयर से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पार्क में मूर्तियां रखकर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है जबकि देश के लिए शहादत देने वाले राम कुमार आर्या की याद में पार्क का निर्माण किया गया है।
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 36 स्थित आदर्श कॉलोनी में 20 वर्ष पहले असम राइफल्स के शहीद राम कुमार आर्या की याद में पार्क निर्मित किया गया है। शहीद की पत्नी हेमलता आर्य का कहना है कि इस पार्क के माध्यम से कई तरह के कार्य व प्रयोजन होते रहते हैं। कई बार स्थानीय स्तर पर बैठक आदि का आयोजन भी किया जाता है।
सुबह-शाम बच्चों के खेलने व मार्निंग वाक आदि के लिए भी लोग यहां पहुंचते हैं। वहीं पार्क में कुछ अतिक्रमणकारियों की नजर पड़ गई है। ऐसे में मौके पर कुछ मूर्तियां ला कर रख दी गई हैं जिसके माध्यम से कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। महिलाओं ने एकजुट होकर कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस मौके पर ज्योति, दुर्गा देवी, पार्वती देवी, नंदिनी देवी, कमल राणा, राजेंद्र थापा, प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।