मीडिया ग्रुप, 01 मार्च, 2022
सितारगंज। क्षेत्र में बतखों के शिकार का मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने चार मेलार्ड बतखों के साथ महिला को पकड़ लिया। वन विभाग की टीम ने पकड़ी गई महिला के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
सोमवार को वन क्षेत्राधिकारी जेपी डिमरी के निर्देश पर डिप्टी रेंजर धीरेंद्र पंत के नेतृत्व में टीम लौका गांव पहुंची। टीम ने बरात घर के पास स्थित राधेश्याम के घर में दबिश दी। टीम ने राधेश्याम की पत्नी मालती को चार मेलार्ड प्रजाति की बतखों के साथ पकड़ा।
डिप्टी रेंजर ने बताया कि बरामद बतखें वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची चार में दर्ज है जिसका शिकार करना अपराध है। बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ दर्ज किया गया और उससे जुर्माना वसूल कर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में उसे छोड़ दिया। टीम में कुणाल बिष्ट, नैन सिंह, भोपाल सिंह, वन आरक्षी सोनू कुमार, सोनी, मोनिका, श्रवण कुमार आदि थे।