ऊधम सिंह नगर : पुलभट्टा पुलिस ने प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में तीन को किया गिरफ्तार।

मीडिया ग्रुप, 27 फरवरी, 2022

रुद्रपुर। कुमाऊं की गोवंश संरक्षण स्क्वाड टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना पुलभट्टा क्षेत्र ग्राम सहदौरा में गोकशी कर प्रतिबंधित मांस बेचने वाले तीन लोगो को गिरफ्तार कर उनके पास से प्रतिबंधित मांस समेत उपकरण बरामद किये।

पुलिस के मुताबिक कुमाऊं की गोवंश संरक्षण स्क्वाड टीम प्रतिबंधित मांस बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिये चौकिंग कर रही थी। इसी दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सहदौरा में गोकशी की जा रही है। वहां पर तीन लोग है।

टीम में शामिल कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो वहां पर तीन लोग गोकशी कर रहे। मौके से तीन लोगो को गिरफ्तार किया और साढ़े तीन कुंतल प्रतिबंधित मांस के साथ ही गोकशी में प्रयोग करने वाले हथियार बरामद किये।

पूछताछ में तीनों ने अपना नाम छोटू उर्फ जुनैद, शकील अहमद निवासी सहदौरा थाना पुलभट्टा तथा शोएब निवासी वार्ड नंबर 18 सिरौली कला पुलभट्टा बताया। पुलिस के मुताबिक तीनों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के अंतर्गत थाना पुलभट्टा में मामला अभियोग पंजीकृत किया गया।

टीम में कुमाऊं परिक्षेत्र गोवंश संरक्षण स्क्वाड प्रभारी एसआई तेज कुमार, राजकुमार, दीपक सिंह, रविंद्र सिंह, पवन कुमार, जीवन कुमार,कुंदन सिंह आदि शामिल रहे।