मीडिया ग्रुप, 19 फ़रवरी, 2022
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम से पहले ही सियासी हलचल तेज है। जहां बीजेपी में एक दूसरे पर भीतरघात के आरोप लग रहे है तो वहीं कांग्रेस में सीएम के लिए दावेदारी का खेल चल रहा है।
इसी सबके बीच प्रदेश कांग्रेस संगठन हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को कांग्रेस कमेटी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। जिसका आदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जारी किया है
गौरतलब है कि हरीश रावत की बेटी ने इस बार चुनाव लड़ा है तो वहीं वीरेंद्र सिंह रावत अभी तक राजनीति में सक्रिय नहीं थे, लेकिन उपाध्यक्ष के पद मिलने के बाद उन्होंने अब पूर्ण रूप से राजनीति में कदम रख दिया है।