मीडिया ग्रुप, 20 फरवरी, 2022
रुद्रपुर। विधुत विभाग द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए क्षेत्र में चलाया जा रहा अभियान के तहत अधिकारियों ने सिविल लाइन में एक निर्माणाधीन परिसर में छापा मारकर बिजली का मामला पकड़ा।
एई की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसडीओ अंशुल मदान के नेतृत्व में अवर अभियंता कुलदीप सिंह, लाइनमैन विरेन्द्र सिंह राणा और पुलिस निरीक्षक सर्तकता शरद चौधरी क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने को अभियान चला रहे। इस दौरान टीम सिविल लाइन में निर्माणाधीन परिसर में छापा मारा।
एसडीओ के मुताबिक मीटर की चैकिंग की की तो मीटर से पहले केविल में कट लगाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। उन्होंने बताया कि मौके से केविल को जब्त किया। बाद में एई कुलदीप सिंह की ओर से कोतवाली पुलिस को निर्माणाधीन मालिक नितिन कुमार पुत्र विजय कुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी।
कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि एई की ओर से दी गई तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। विवेचना एसआई महेश कांडपाल को दी।