मीडिया ग्रुप, 12 फरवरी, 2022
उत्तराखंड में प्रचार के लिए पहुंची कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि सरकार द्वारा नीतियां देश व प्रदेश के लिए नहीं बल्कि पीएम और सीएम के उद्योगपति मित्रों के लिए बन रही हैं। गरीब, किसान और आम आदमी की कोई सुनवाई नहीं।
उन्होंने कहा कि हुनरमंद युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। मगर इनके उद्योगपति मित्र रोज करोड़ों कमा रहे हैं। कृषि कानूनों का मतलब था मेहनत और खून-पसीना किसान का और फायदा उद्योगपतियों का, ऐसी नीतियाँ बनाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि अनुभव की कमी के चलते भाजपा को तीन सीएम बदलने पड़े। आज खटीमा की सड़कों का हाल देखकर पता चला कि सीएम के क्षेत्र तक में विकास नहीं हुआ। इससे बेहतर तो हल्द्वानी की सड़कें हैं।