मीडिया ग्रुप, 11 फरवरी, 2022
रूद्रपुर। ग्राम हरिदासपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामकृष्ण गुप्ता ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज के समक्ष निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल को अपना समर्थन देने का ऐलान किया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता इस बार निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजेगी।
राजेश बजाज ने कहा कि जनता के सुख दुख में हमेशा साथ रहने वाले विधायक राजकुमार ठुकराल का टिकट कटवाकर कुछ लोगों ने उनके साथ विश्वासघात किया है। इस विश्वासघात का बदला क्षेत्र की जनता विधानसभा चुनाव में सीटी का बटन दबाकर लेगी।
बजाज ने कहा कि विधायक ठुकराल को मिल रहे समर्थन से आज विरोधियों के हौंसले पस्त हो चुके हैं। इसी लिए विरोधी उनके खिलाफ तरह तरह की अफवाहें फैला रहे हैं। सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया जा रहा है और धनबल का प्रयोग करके वोटरों को खरीदने की कोशिश की जा रही हैं। जनता अच्छे बुरे का फर्क समझती है और विधायक ठुकराल को इस बार पुनः भारी मतो से विजयी बनायेगी।