मीडिया ग्रुप, 09 फरवरी, 2022
रुद्रपुर में गंगापुर रोड पर युवती से छेड़छाड़ पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इससे मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। बाद में लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।
ट्रांजिट कैंप, शास्त्री नगर निवासी एक युवती किच्छा बाइपास रोड स्थित एक कंपनी में काम करती है। शुक्रवार शाम को वह अपने साथी कर्मियों के साथ घर जा रही थी। इसी बीच गंगापुर रोड पर वह अपने साथियों से आगे निकल गई। बाइक सवार तीन युवकों ने उसे अकेला देखकर छेड़छाड़ शुरू कर दी। यह देख युवती ने विरोध किया तो वह अभद्रता पर उतर आए।
इस पर युवती ने शोर मचाया तो उसके साथी पहुंच गए और युवकों को समझाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि इसके बाद दोनों पक्षों के युवकों में मारपीट हो गई। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया कि इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।