उधमसिंह नगर : रुद्रपुर में महिला को ससुरालियों द्वारा मारपीट कर एवं दवाई खिला कर गर्भपात कराने का आरोप, एफआईआर दर्ज।
मीडिया ग्रुप, 09 फरवरी, 2022
रुद्रपुर। महिला को दवाइयां खिलाकर गर्भपात कराने और उसकी पिटाई कर घर से निकालने के मामले में पुलिस ने आरोपित पति समेत अन्य ससुरालियों पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक आवास विकास निवासी राजन ने बताया कि उसकी बहन की शादी पांच मार्च 2018 को धौलपुर, खानपुर निवासी अमनदीप सिंह से हुई। इसके बाद जब उसकी बहन गर्भवती हुई तो उसके ससुराल में पति, सास, ससुर और ननद ने दवाइयां खिलाकर उसका गर्भ नष्ट कर दिया। जिससे उसकी बहन सदमे में आ गई। यही नहीं उसकी पिटाई भी करते थे।
आरोप है कि इस संबंध में दिनेशपुर में एक पंचायत भी बुलाई गई, लेकिन वह नहीं माने और पिटाई कर दी। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया कि जांच की जा रही है।