मीडिया ग्रुप, 28 जनवरी, 2022
गदरपुर। ट्रक ने कार को टक्कर मार दी और इसके बाद अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। जिससे ट्रक चालक सहित दो लोग घायल हो गए।
बुधवार रात करीब 11 बजे गुड़गांव हरियाणा निवासी ट्रक चालक प्रमोद कुमार ट्रक लेकर दोराहा बाजपुर से रुद्रपुर की ओर जा रहा था। इसी बीच उसने ग्राम सरदारनगर के पास डिजायर कार को पीछे से टक्कर मार दी। चालक ट्रक को संभाल नहीं पाया और ट्रक रैलिग तोड़ता हुआ नदी में जा गिरा। करीब 20 फीट नीचे खड़ा हो गया। ट्रक चालक प्रमोद कुमार को मामूली चोटें आईं।
कार चालक ग्राम लालपुर, स्वार जिला रामपुर निवासी वसीम अहमद घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएससी गदरपुर में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक प्रमोद कुमार नशे में था। उसने लापरवाही से ट्रक चलाते समय कई गाड़ियों को टक्कर मार दी थी।