ऊधमसिंह नगर : पुलिस ने बरामद की साढ़े छह लाख की नगदी, मालिक ने बताया की जमीन खरीदने के लिये बैंक खाते से निकाले।

मीडिया ग्रुप, 25 जनवरी, 2022

काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान सूर्या बॉर्डर पर तीन लोगों से साढ़े छह लाख रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस टीम ने एफएसटी को मौके पर बुलाकर पकड़ी गई रकम उसके सुपुर्द कर दी है।

कुंडा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी और एसआई पूरण सिंह तोमर सोमवार को पुलिस टीम के साथ सूर्या बॉर्डर पर चेकिंग कर रहे थे। तलाशी के दौरान एक आल्टो कार में साढ़े छह लाख रुपये की नकदी मिली। बरामद नकदी पांच-पांच सौ रुपये की 13 गड्डियों में थी।

पुलिस ने कार में मौजूद मोहल्ला इस्लामनगर थाना नूरपुर जिला बिजनौर निवासी नरेंद्र कुमार, छजलैट मुरादाबाद निवासी सन्नी कुमार, इस्लामनगर निवासी सोमपाल सिंह और मदनलाल से बरामद रकम के बारे में पूछताछ की।

नरेंद्र ने बताया कि बरामद रकम उसकी है। वह यह रकम नूरपुर (बिजनौर) की एक बैंक शाखा से निकालकर काशीपुर ला रहा था। उसे यह रकम जमीन के सौदे में देनी थी। पूछताछ में नरेंद्र इस रकम के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। टीम ने चुनाव के मद्देनजर पैसा इधर से उधर करने की आशंका व्यक्त करते हुए रकम एफएसटी की टीम को सौंप दी है।