मीडिया ग्रुप, 25 जनवरी, 2022
रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए अब राजकीय वाहनों व एंबुलेंसों की भी जांच की जाएगी। दरअसल, चुनाव के दौरान इन वाहनों का भी दुरुपयोग किया जाता है। इसे देखते हुए डीएम ने रिटर्निंग ऑफीसरों को वाहनों की जांच करने के निर्देश दे दिए हैं।
सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को पूरी तरह स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। चुनाव को देखते हुए जिले में एसएसटी और एफएसटी का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान राजकीय वाहनों एवं एंबुलेंसों का दुरुपयोग न हो, इसलिए जिले के सभी रिटर्निंग ऑफीसरों को राजकीय वाहनों व एंबुलेंस की भी नियमित रूप से जांच कराने के निर्देश दिए हैं।