ऊधमसिंह नगर : डीएम एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस, पीएसी, सीपीयू और एसएसबी की तीन कंपनी ने रुद्रपुर में निकाला फ्लैग मार्च।
मीडिया ग्रुप, 11 जनवरी, 2022
रुद्रपुर। कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और एसएसबी ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान लोगों से धारा 144, आचार संहिता और कोविड नियमों का पालन करने की अपील की गई।
मंगलवार को फिर डीएम युगल किशोर पंत, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के नेतृत्व में पुलिस, पीएसी, सीपीयू और एसएसबी के तीन कंपनी ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च डीडी चौक से शुरू हुई, जो किच्छा बाइपास रोड, रवींद्रनगर नगर रोड से होते हुए गगन ज्योति बारात घर के पास से होते हुए आवास विकास तक पहुंची।
जहां से 31वीं वाहिनी पीएसी गेट, नैनीताल रोड, सिविल लाइन रोड, अग्रसेन चौक, मुख्य बाजार, गावा चौक, काशीपुर बाइपास रोड, गल्ला मंडी, सुभाष कालोनी, सिब्बल सिनेमा रोड, इंदिरा चौक होते हुए डीडी चौक तक पहुंचा।
इस अवसर पर एडीएम ललित नारायण मिश्रा, एसपी सिटी ममता बोहरा, सीओ सिटी अभय सिंह, सीओ पंतनगर अमित कुमार, सीओ यातायात आशीष भारद्वाज, सीओ आपरेशन परवेज अली, सीओ सितारगंज ओम प्रकाश समेत सितारगंज, किच्छा, पंतनगर, रुद्रपुर, गदरपुर, दिनेशपुर, आइटीआइ थाना की फोर्स मौजूद थी।