मीडिया ग्रुप, 08 जनवरी, 2022
उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ रहा है। ओमिक्रोन की दस्तक के बाद पहली बार न सिर्फ संक्रमितों का आंकड़ा 15 सौ पार हो गया, बल्कि कोरोना एक ही दिन में करीब डबल भी हो गया।
शनिवार को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में कोरोना के 1560 नए मामले पाए गए। इसके साथ ही संक्रमण दर 10.26 फीसद पर पहुंच गई। एक दिन पहले यानी शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 814 मामले मिले थे और संक्रमण दर 5.59 फीसद थी। हालांकि, राहत की बात रही कि नए मामले बढऩे के बाद भी किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई।
कोरोना की सर्वाधिक 25.81 फीसद संक्रमण दर नैनीताल में दर्ज की गई। यहां कोरोना के 404 नए मामले सामने आए। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देहरादून में 537 नए संक्रमित मिले और संक्रमण दर 16.19 फीसद रही।
इसके बाद हरिद्वार में सर्वाधिक 303 नए मामले पाए गए और संक्रमण दर 10.72 फीसद दर्ज की गई। राहत की बात यह भी है कि देहरादून के ही समकक्ष बड़े जिले में शामिल ऊधमसिंह नगर में 37 व्यक्ति ही संक्रमित मिले।
हालांकि, छोटे जिलों में पिथौरागढ़ में 82 व अल्मोड़ा में 52 नए मामले पाया जाना चिंता की बात है। यहां संक्रमण दर क्रमश: 7.81 प्रतिशत व 6.42 प्रतिशत रही। अन्य जिलों की बात करें तो चंपावत में 46, टिहरी में 28, पौड़ी में 24, उत्तरकाशी में 20, बागेश्वर में 13, चमोली में 08 व रुद्रप्रयाग में 06 व्यक्ति संक्रमित पाए गए।
कोरोना के रफ्तार पकड़ने के साथ रिकवरी रेट भी मंद पड़ गया है। शनिवार को नए मामलों के मुकाबले महज 17.30 प्रतिशत दर से 270 व्यक्ति स्वस्थ हो पाए। रिकवरी रेट भी घटकर 95.05 फीसद पर आ गया है। वहीं, एक्टिव केस (वर्तमान में संक्रमित) की संख्या बढ़कर 3254 हो गई है।