मीडिया ग्रुप, 01 जनवरी, 2022
रिपोर्ट- मनीष ग्रोवर 9837676185
रूद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने जनपदवासियों को नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामना एवं बधाई दी। उन्होने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि नव वर्ष समस्त जनपदवासियों के जीवन में सुख समृद्धि एवं खुशहाली लाये।
उन्होने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि नव वर्ष सभी के जीवन में नया सवेरा, नई खुशियां लेकर आये। उन्होंने कहा की नये वर्ष में नई उर्जा एवं उत्साह के साथ हम सभी अपने दायित्वो का निर्वहन करें, ताकि जनपद ऊचाईयों के नये आयाम छू सकें।
उन्होंने नव वर्ष पर सभी को आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ रहते हुए अच्छाईयों को अपनाने एवं आदर्शो को आत्मसात करने की अपील की। उन्होंने कहा कि नव वर्ष पर हम सबको यह भी संकल्प लेना चाहिए कि समाज में व्याप्त कुरेतियों को दूर करते हुए हम नशा मुक्त समाज की स्थापना करें, साथ ही वर्तमान कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दो गज की दूरी, फेस मॉस्क एवं सेनेटाईजेशन जैसे पहलुओं का विशेष ध्यान रखे।