ऊधमसिंह नगर : थर्टीफस्ट की रात को सड़कों पर हुड़दंग और नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही की तैयारी में पुलिस।
मीडिया ग्रुप, 31 दिसंबर, 2021
रूद्रपुर। थर्टीफस्ट की रात को सड़कों पर नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कारवाई की तैयारी कर ली है। 31 दिसम्बर की रात सड़कों पर कोविड गाईड लाईन के साथ ही यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर पुलिस पैनी नजर रखेगी और उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई भी की जायेगी।
ट्रैफिक इंसपेक्टर विजय विक्रम ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर कल 31 दिसम्बर की शाम को यातायात पुलिस, सीपीयू व स्थानीय पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने व शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले वाहन स्वामी, चालकों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों की एल्कोमीटर द्वारा चेकिंग की जायेगी।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त इन्टरसेप्टर, क्रेन मोबाईल, जम्बो मोबाईल, हाॅक द्वारा शहर के विभिन्न चैराहो, तिराहों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
टीआई विवजय विक्रम ने शहरवासियों ने यातायात नियमों एवं कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने और रात को बिना वजह सड़कों पर न घूमने की अपील की है।