मीडिया ग्रुप, 30 दिसंबर, 2021
खटीमा। खटीमा को जिला बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर दो संगठनों का तहसील गेट पर धरना जारी रहा। जिला बनाओ संघर्ष समिति की ओर से खटीमा को जिला बनाने, उत्तराखंड के वन गांवों को राजस्व गांव घोषित करने, किसानों के कृषि ऋण माफ करने को लेकर तहसील गेट पर दूसरे दिन भी धरना दिया।
धरना देने वालों में नरेंद्र उत्तराखंडी उर्फ हरीश शर्मा, मदन मेहरा, प्रकाश भट्ट, सतीश भट्ट, चंद्र बल्लभ पुनेठा, टीसी सकलानी, केके सिंह, मानवती देवी, ठाकुर भगवान सिंह आदि थे।
वहीं दूसरे संगठन के राकेश शुक्ला व हेम चंद तिवारी ने खटीमा को जिला घोषित करने, व्यापारियों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद देने, बिजली बिल माफ करने, भूमि का मालिकाना हक देने व पांच सौ रुपये प्रतिदिन की न्यूनतम मजदूरी घोषित किये जाने को लेकर तहसील गेट पर तीसरे दिन भी धरना दिया। वहां राम सिंह धामी, कैलाश भट्ट, तारा चंद, ललित सिंह ज्याला, दीवान सिंह राणा आदि मौजूद थे।