मीडिया ग्रुप, 27 दिसंबर, 2021
रुद्रपुर। दिनेशपुर व गदरपुर जीजीआइसी की पांच छात्राओं के शाम तक कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद शहर में सामिया लेक सिटी निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि की गई है। इस तरह सोमवार को जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल छह हो गई है।
नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. अविनाश खन्ना ने बताया कि गदरपुर व दिनेशपुर ब्लाक में साढ़े 900 सैंपल लिए गए हैं। सामिया लेक सिटी में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर परिवारों की कोरोना जांच के लिए सैंपलिग की है।