मीडिया ग्रुप, 22 दिसंबर, 2021
गदरपुर। तहसील दिवस में पहुंचे लोगों ने 38 शिकायतें दर्ज कराईं। सीडीओ आशीष भटगांई ने शिकायतें सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया। दिनेशपुर से आए प्रकाश अधिकारी ने ट्रंचिंग ग्राउंड में हुई अनियमितता की जांच की मांग की।
शिविर में लखनऊ निवासी शराफत अली ने विद्युत पोल लगवाने तथा मकरंदपुर निवासी महेंद्र पाल सिंह ने ब्रह्म कमल योजना में दिव्यांगों के लिए स्कूल खोले जाने के लिए भूमि चिन्हित करने की मांग दोहराई।
ग्राम मजरा शीला से पहुंची महिलाओं ने राशन कार्ड न बनने की शिकायत की। पूर्ति निरीक्षक हरीश चंद ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में 800 से अधिक राशन कार्ड अमान्य हुए हैं, जिनकी जांच कराई जा रही है।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस धामी ने किसानों को क्षेत्र के पशु चिकित्सालय में जाकर अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की सलाह दी। सीडीओ आशीष भटगांई ने विभिन्न विभागों से पहुंचे अधिकारियों से प्राप्त शिकायतों का अविलंब निराकरण कर शिकायतकर्ता को अवगत कराने के दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों से जवाब तलब करने को कहा।
इस दौरान जिला कृषि अधिकारी अजय कुमार वर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी हरीश चंद्र तिवारी, तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट, सीडीपीओ गीता जोशी, ईओ प्रवीण कुमार सक्सेना, सतपाल बाबू, विजय अरोरा, मंजू बिष्ट आदि मौजूद थे।