ऊधमसिंह नगर : एसओजी का बड़ा खुलासा, चोरी के पांच ट्रक सहित मोटर पार्ट्स बरामद।

मीडिया ग्रुप, 22 दिसंबर, 2021

रुद्रपुर। एसओजी टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने करोड़ों रुपए कीमत के 5 ट्रक सहित लाखों रुपए कीमत के मोटर पार्ट्स उपकरण भी बरामद किए है।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मामलें का खुलासा करते हुये बताया कि ग्राम भिटौरा नया गाँव टिन के गोदाम में पुलिस टीम ने छापेमारी कर अभियुक्त जाबिर अली पुत्र जगीर शाह निवासी भिटौरा थाना सितारगंज को मौके से 5 गाडियाँ जिसमें 1 गाड़ी 18 टायरा, दो ट्रक 12 टायरा, एक अदद 22 टायरा टिप्पर, एक डम्पर 10 टायरा जिनकी कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपये है।

इसके अतिरिक्त मौके से दो ट्रकों के कटे हुए इंजन व दो अदद आक्सीजन स्लेण्डर, दो अदद आक्सीजन रेगुलेटर मय काले व लाल रंग का पाईप एक अदद कटर मशीन, 4 ब्लेड, 1 अदद हथौड़ा एक अदद रिपीटर मशीन नम्बर प्लेट लगाने वाली, दो स्प्रे पेन्ट, 8 अदद रेंगबाल व एक अदद रेगवाल मशीन व 6 अदद नम्बर प्लेट शामिल हैं।

उन्होंने बताया अभियुक्त जाबिर अली उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि उक्त बरामद वाहनों में एक वाहन थाना नानकमत्ता में दर्ज एक मामले से सम्बन्धित है। उक्त वाहन का वाहन स्वामी साजिद निवासी शाही जिला बरेली का है जिसके साथ मिलकर नवाब वारसी के कहने पर उसने व नरुल ने उक्त वाहन के चेचिज नम्बर बदले तथा साजिद द्वारा वाहन चोरी की झूठी रिपोर्ट कोर्ट के माध्यम से थाना टाण्डा जिला रामपुर में दर्ज कराई । अन्य वाहन भी इसी प्रकार फाईनेंस या चोरी के है उक्त गिरोह द्वारा फर्जी तरीके से उक्त वाहनों के कागज तैयार किये गये है। एसएसपी ने बताया जिस वाहन के कागज तैयार नहीं कर पाते थे यह लोग उसे काट देते थे।

बरामद वाहनों की कीमत लगभग 1.50 करोड़ रुपये आकी गयी है।इस मामले में इस्लामनगर, अमरिया पीलीभीत निवासी नरुल हसन पुत्र फैजान फरार है। जबकि नवाब वारसी उर्फ गुîóू फिटवैल पुत्र मो. यासीन निú इस्लामनगर सितारगंज ;गिरोह का सरगनाद्ध, यहीं का अर्स वारसी उर्फ सोनू पुत्र नबाब वारसी, साजिद पुत्र अब्दुल्ला निवासी दुका थाना शाही जिला बरेली तथा इम्त्याज उर्फ छोटा पुत्र निसार अहमद निवासी परिवावैश्य थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत उप्र के नाम प्रकाश में आये हैं जिनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

खुलासा करने वाली एसओजी टीम में प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट, उनि विकास चैधरी, कमाल हसन, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, देवेन्द्र सिंह मेहता, कांस्टेबल भूपेन्द्र आर्या, भूपेन्द्र रावत, राजेन्द्र कश्यप, प्रमोद कुमार प्रभात चैधरी, ललित कुमार, गणेश पाण्डे व धरमवीर शामिल थे।