मीडिया ग्रुप, 15 दिसंबर, 2021
ऊधमसिंह नगर। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने काशीपुर में जनसभा में सरकार आने पर छह नए जिले बनाने की घोषणा की। मंगलवार को काशीपुर पहुंचे मख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रामनगर रोड स्थित एक होटल में महिला संवाद किया। उसके बाद मुख्यमंत्री काशीपुर के रामलीला मैदान में पहुंचे। यहां पर जनसभा को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया भर में किसान आंदोलन से लंबा कोई भी आंदोलन नहीं चला। जिसमें देश के किसानों की जीत हुई। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान अलग-अलग देश के करीब 700 किसान शहीद हुए। यह भाजपा सरकार की तानाशाही रवैया की वजह से हुआ है।
उन्होंने कहा कि उन्हें और आप पार्टी के नेता अजय कोठियाल को राजनीति करनी नहीं आती, उन्हें काम करना आता है। दिल्ली में काम करके दिखाया। आप की सरकार बनते ही प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिया जाएगा। दिल्ली में आप की सरकार ने 10 लाख युवाओं को नौकरी दी है। हालांकि, जब तक बेरोजगार बच्चों को नौकरी नहीं मिल जाती है तब तक हर महीने पांच-पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता हम देंगे।
लंबे समय से काशीपुर सहित प्रदेश में छह जिले बनाने की मांग को अपने एजेंडे में शामिल करते हुए केजरीवाल ने कहा कि काशीपुर सहित छह नए जिले सरकार बनने के एक माह के भीतर बनाए जाएंगे। कहा कि काशीपुर,रानीखेत, डीडीहाट, रुड़की, कोटद्वार व यमुनोत्री शामिल है।