मीडिया ग्रुप, 13 दिसंबर, 2021
रुद्रपुर। उत्तराखण्ड शासन ने लम्बे समय की प्रतीक्षा के उपरान्त जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग उधमसिंह नगर में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति कर दी है। जिससे वादकारियो और अधिवक्ताओं में हर्ष है।
अध्यक्ष के रूप में सुरेन्द्र पाल सिंह जो जनपद रामपुर से जिला जज के पद से सेवानिवृत्त हुए थे, को नियुक्त किया गया है। सदस्य के रूप में नवीन चन्द्र चन्दोला, जो जनपद उधमसिंह नगर में वकालत कर रहे थे को नियुक्त किया गया है।
वहीं महिला सदस्य के रूप में देवेन्द्र कुमारी तागरा, शीतल तागरा जो सनातन धर्म कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अर्थशास्त्रा की विभागाध्यक्ष रही है तथा 35 वर्षाे से अध्यापन के क्षेत्रा में कार्यरत थी, को नियुक्त किया गया है।
अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति के उपरान्त आयोग का कोरम पूर्ण हो गया है। आयोग ने गत 30 नवम्बर से सुचारू रूप से कार्य प्रारम्भ कर दिया है।