मीडिया ग्रुप, 06 दिसम्बर, 2021
रुद्रपुर। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मोबाइल लूटने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के मुताबिक गदरपुर रोड ग्राम दानपुर निवासी मनदीप वर्मा पुत्र विजय कुमार वर्मा ने पुलिस को बताया कि उसकी रुद्रपुर में विजय वर्मा के नाम से ज्वैलर्स की दुकान है।
वह शनिवार की रात दुकान से बाइक से घर जा रहा। वह जैसे ही आर्य समाज बालिका इण्टर काँलेज के पहुंचा तो पीछे से बाइक पर सवार दो लोगों ने उसका मोबाइल छीन लिया। बाइक सवार का पीछा भी, मगर वह हाथ नहीं लगे। बाइक पर दो लोग सवार थे। उनका पीछा किया गया किन्तु वह हाथ नहीं लगे और फरार होने में सफल हो गये।
बताया कि मोबाइल में दो सिम पड़े है। जिनका दुरूपयोग होने की आशंका है। एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।