मीडिया ग्रुप, 06 दिसम्बर, 2021
रूद्रपुर। साईबर ठगों ने फेस बुक के माध्यम से कार बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से 65 हजार रूपये ठग लिये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साईबर सेल थाने में दी गयी तहरीर में खष्टी बल्लभ पुत्र जगदीश चन्द्र पाठक निवासी ग्राम दसौली पिथौरागढ ने बताया कि गोपाल कृष्ण शेखर पुत्र काशीनाथ शेखर निवासी एच.क्यू./7 स्टेशन राईबल देहरादून ने 1 मई 2021 को फेसबुक पर आल्टो कार को 90,000 में बेचने का आफर दिया।
पहली किश्त के रूप में 3150 रूपये आन लाईन जमा किये गये। बाद में कुल 65000 रूपये जमा किये गये। लेकिन वाहन सुपुर्द नहीं किया गया और पैसे की मांग की गयी।
जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने मोबाइल नंबर पर संपर्क किया लेकिन मोबाइल बंद आने लगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।