मीडिया ग्रुप, 05 दिसम्बर, 2021
रुद्रपुर। गैस सिलेंडर फटने से दुकानों में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और आस-पड़ोस की दुकानों को भी चपेट में ले लिया है।
रुद्रपुर में किच्छा रोड स्थित मेडिसिटी हॉस्पिटल के सामने बनी दुकानों में रविवार सुबह अचानक आग की लपटें धड़कने लगी देखते ही देखते आग ने आस-पड़ोस की सभी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई जो दुकान के अंदर फैल गई और उसके द्वारा आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। एक व्यक्ति के आग में घायल होने की जानकारी मिली है।
सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग में काफी सामान जलने की संभावना बताई जा रही है।