मीडिया ग्रुप, 04 दिसम्बर, 2021
पन्तनगर यूनिवर्सिटी द्वारा बोर्ड की बैठक मे यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित दुकानदारों, ठेकेदारों के मकानों दुकानों के किराये बढ़ाने, मकानों को खाली कराने के सम्बंध में घंटा घर मे बैठक आयोजित की गई दुकानदारों द्वारा घंटा घर के गेट पर प्रदर्शन किया गया।
भाजपा नेता गिरीश चतुर्वेदी के नेतृत्व में प्रदर्शन के दौरान दुकानदारों में किराया वृद्धि को गलत बताते हुये इसे वापिस लिये जाने की मांग की।
इस दौरान पंतनगर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ तेज प्रताप सिंह द्वारा धरना स्थल पर पहुँच कर आश्वासन दिया कि कोई भी निर्णय दुकानदारों, ठेकेदारों के विरुद्ध नही लिया जाएगा। जिसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।