ऊधमसिंह नगर : पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य के समर्थकों में मारपीट, दोनों पक्षों से कार्यवाही की मांग।
मीडिया ग्रुप, 04 दिसम्बर, 2021
बाजपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में प्रस्तावित कार्यकर्ता सम्मान एवं सदस्यता ग्रहण समारोह में शिरकत करने बाजपुर आ रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व नैनीताल के निवर्तमान विधायक संजीव आर्य के काफिले एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई।
गिरफ्तारी की मांग को लेकर यशपाल आर्य ने सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ कोतवाली में धरना शुरू कर दिया है। घटना की जानकारी के बाद आलाधिकारी भी बाजपुर पहुंच गए हैं। यशपाल आर्य की तरफ से 13 लोगों को नामजद करते हुए कोतवाली में तहरीर दे दी गई है।
वहीं कुलविंदर सिंह किंदा ने कहा है कि वह शांति पूर्वक काले झंडों के साथ विरोध कर रहे थे। पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के समर्थकों द्वारा गाली-गलौज करते हुए हमला किया गया जिसके चलते विवाद बढ़ा है। उनकी तरफ से भी मारपीट की तहरीर कोतवाली में दी जा रही है।