मीडिया ग्रुप, 03 दिसम्बर, 2021
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप में कार सवार दबंगों ने ढाबे में तोड़-फोड़ कर फायरिंग की थी। पुलिस ने ढाबा स्वामी की ओर से चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। नामजद आरोपियों में दो को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि शिव नगर ट्रांजिट कैंप मोड़ पर अंग्रेजी शराब की दुकान के पास स्थित बावर्ची ढाबा है। बुधवार देर सायं तीन युवक शराब लेकर पहुंच गए। ढाबा स्वामी ने शराब पीने से मना किया तो युवक भड़क उठे और आरोप है कि उन्होंने ढाबे में तोड़ फोड़ कर दी। थोड़ी देर में तीनों ने साथियों को भी फोन कर बुला लिया था।
आरोप था कि कार से उतरते ही युवकों ने फायरिंग शुरु कर दी थी। हवाई फायरिंग से वहां अंग्रेजी शराब की दुकान पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई थी। सूचना पर एसएचओ धीरेंद्र कुमार समेत पुलिस के अन्य अधिकारी भी पहुंच गए थे।
इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने नामजद आरोपियों में देवरनिया बरेली निवासी मुजीब और बरेली के किला आंवला निवासी सैफ को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं।