मीडिया ग्रुप, 02 दिसम्बर, 2021
उत्तराखंड में तीन दिन में अब तक 13000 पुलिसकर्मियों के एंटीजन टेस्ट के बाद 50 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सभी संक्रमित पुलिस कर्मियों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है।
भारत सरकार की चेतावनी के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों के टेस्ट कराने के आदेश दिए थे। इस क्रम में शुरूआत मुख्यालय से ही की गई थी। प्रदेश में लगभग 27 हजार पुलिसकर्मी हैं। इन सभी को टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं।
Till now, 50 police personnel have tested positive during the ongoing COVID19 testing of police personnel. 13,000 police personnel have been tested so far. Close contacts of those found positive also being investigated: Uttarakhand DGP Ashok Kumar
(file pic) pic.twitter.com/CgrjxAwq3P
— ANI (@ANI) December 2, 2021
बीते दिनों राष्ट्रपति के दौरे में सुरक्षा व्यवस्था के लिए गए सात पुलिस कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया था। डीजीपी के आदेश के बाद सभी जिलों और रेजीमेंट में एंटीजन टेस्ट शुरू कराए गए। अब तक कुल 50 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
वहीं ऊधमसिंह नगर जनपद में दिनांक 30.11.2021, 01.12.2021 व 02-12-2021 को कुल 1006 पुलिस कार्मिकों का रैपिट एण्डीजन टैस्ट कराया गया।जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई।