सीएम ने की दिवंगत वीरेंद्र सामंती के नाम से पार्क के नामकरण की घोषणा।

मीडिया ग्रुप, 28 नवंबर, 2021

रूद्रपुर। बीते दिनों पंजाब में सड़क हादसे में दिवंगत हुए भाजपा नेता एवं पूर्व मण्डी समिति चेयरमैन विरेन्द्र सिंह सामंती के नाम पर पार्क का नामकरण करने मुख्यमंत्री की घोषणा आज पूरी हो गयी।

विधायक राजकुमार ठुकराल और स. प्यारा सिंह विर्क ने देव होम्स में स्व. स0विरेंद्र सिंह सामंती स्मृति पार्क का विधिवत लोकार्पण किया। बता दें बीते दिनों पंजाब में हुए कार हादसे में भाजपा नेता विरेंद्र सिंह सामंती और उनके दो साथियों की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी।

स्व. सामंती के अंतिम अरदास की क्रिया में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक राजकुमार ठुकराल के आग्रह पर स्व. विरेंद्र सामंती के नाम से एक पार्क और विद्यालय का नामकरण करने की घोषणा की थी। जिसके तहत आज विधायक राजकुमार ठुकराल और विरेंद्र सामंती के चाचा प्यारा सिंह विर्क ने संयुक्त रूप से देव होम्स में स्व.विरेंद्र सिंह सामंती स्मृति पार्क का लोकार्पण किया।

इससे पूर्व विधायक ठुकराल ने दिवंगत विरेंद्र सिंह सामंती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। इस अवसर पर विधायक ठुकराल ने कहा कि विरेंद्र सिंह सामंती की कमी उन्हें जीवन भर खलती रहेगी। उन्होंने न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने में अपना बड़ा योगदान दिया था बल्कि जरूरतमंदों की मदद के लिए भी वह हमेशा आगे रहे। उनके निधन से पार्टी को जो क्षति हुई है उसकी भरपाई असंभव है।

इस अवसर पर पार्षद प्रमोदशर्मा, बिट्टू शर्मा, विक्रमजीत सिंह, हिमांशु शुक्ला, विकास शर्मा, अजय नारायण, स. दलजीत सिंह, मोर सिंह यादव, एसपी यादव, मनीष रंजन, शांतनु सिंघल, योगेश प्रताप, योगेश पाल, सीबी घिल्डियाल, अजीत सिंह, राकेश गंगवार, ध्यान सिंह, निशांत गुप्ता, सुधीर डागर, राज कुमार लोहनी, हेमंत भंडारी, प्रशांत मोरे, संजय योगी, कमलेश बघेल, मीनू यादव, जीत सिंह, दुर्गेश गंगवार आदि समेत कई लोग मौजूद थे।