मीडिया ग्रुप, 28 नवंबर, 2021
दिल्ली। स्पाइसजेट की गुवाहाटी-दिल्ली उड़ान में रविवार को एक यात्री की हरकत से परेशान होकर कर्मचारियों ने उसे विमान से नीचे उतार दिया और सीआईएसएफ को सौंप दिया।
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी है। प्रवक्ता ने कहा कि एक अनियंत्रित यात्री को बार-बार अपनी सीट से उठ जा रहा था। बार-बार समझाने के बावजूद भी नहीं मान रहा था। जब विमान रनवे पर जा रहा था तो उसने हंगामा किया। अंत में उसे गुवाहाटी एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ को सौंप दिया गया।