मीडिया ग्रुप, 23 नवंबर, 2021
रूद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में केन्द्र सहायतित प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनांतर्गत वाणिज्य ब्लाक के भवन निर्माण का विधायक राजकुमार ठुकराल ने विधिवत भूमि पूजन एवं पूजा अर्चना के साथ शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि रूद्रपुर डिग्री कालज में वाणिज्य ब्लाक के भवन की कमी लम्बे समय से खल रही थी। इस भवन के निर्माण से छात्र-छात्राओं को अध्ययन में और बेहतर सुविधायें मिलेंगी।
श्री ठुकराल ने बताया कि इस भवन का निर्माण 1393.27 लाख की लागत से होना है। जिसके अंतर्गत 5200 वर्ग मीटर में भूतल पर 13 वाणिज्य कक्षा कक्ष, 1 डिप्लोमा कक्ष, 1 एचओडी कक्ष, 2 कार्यालय कक्ष, 4 स्टाफ कक्ष, एक स्टोर, एक हाॅल ओर दो शौचालय ब्लाक बनाये जायेंगे। जबकि प्रथम तल पर 12 कक्षा कक्ष, एक डिप्लोमा कक्ष, एक पुस्तकालय, एक स्टोर, और दो शौचालय ब्लाक बनाये जायेंगे। इस भवन का निर्माण 2 वर्ष में पूरा कर लिया जायेगा। निर्माण का दायित्व परियोजना प्रबंधक निर्माण इकाई उत्तराखण्ड पेयजल निगम को सौंपा गया है।
श्री ठुकराल ने कहा कि भवन निर्माण में मानकों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। विधायक ने कहा भाजपा सरकार शिक्षा के विकास के लिए प्राथमिकता से काम कर रही है। प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक की गुणवत्ता को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
श्री ठुकराल ने कहा कि कोरोना काल में शिक्षण व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुयी है। कोरोना के कारण करीब दो वर्षों तक छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने के लिए मजबूर होना पड़ा। भविष्य में अब ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए सरकार शिक्षण व्यवस्था को हाईटैक बनाने जा रही हैं। श्री ठुकराल ने कहा कि शिक्षा के विकास के लिए क्षेत्र में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड पेयजल निगम के महाप्रबंधक ओमप्रकाश, कालेज के प्राचार्य प्रो. कमल पाण्डे, डा. पीएन तिवारी, परियोजना प्रबंधक पेयजल निगम अरूण कुमार त्यागी, विभागाध्यक्ष हिंदी प्रो. शंभू दत्त पाण्डे, वाणिज्य विभाग प्रभारी डा. पीसी सुयाल, सुरेन्द्र छाबड़ा, जावेद अफगानी, चंदन भट्ट, हिमांशु पाण्डेय, रचित सिंह, राहुल गुप्ता, आकाश बठला, सौरभ राठौर, पुनीत, बंटी कोली, विशाल मेहरा, सुदीप, प्रेम विश्वास, विपिन पाण्डेय, अभिजीत आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।