ऊधमसिंह नगर : रुद्रपुर में डाबर इंडिया द्वारा तीन दिवसीय मल्टी स्पेशलिटी निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन।

मीडिया ग्रुप, 22 नवंबर, 2021

रुद्रपुर। नगर निगम रुद्रपुर में कर्मचारियों हेतु डाबर इंडिया द्वारा तीन दिवसीय मल्टीस्पेशलिटी निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर का उद्धघाटन मेयर श्री रामपाल सिंह, नगर आयुक्त श्री विशाल मिश्रा एवं डाबर इंडिया से प्लांट एच् आर हेड श्री अवनीश यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों ने नगर निगम कर्मचारियों का  परीक्षण कर परामर्श दिया। डॉ. अग्रवाल और डॉ. मलिक की टीम द्वारा शिविर में लगभग चार सौ कर्मचारियों का परीक्षण कर निशुल्क परामर्श दिया जायेगा । इस दौरान प्लांट एच्आर हेड श्री अवनीश यादव ने बताया की डाबर इंडिया समुदाय स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर काम कर रही हैं।

उन्होंने बताया की  चिकित्सा शिविर में बॉडी चेकअप के साथ ईसीजी, हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ह्यपरटेंसन, नेत्र जाँच आदि की सुविधा निगम के हर कर्मचारी तक दी गई है। शिविर के दौरान सबको कोरोना बचाव हेतु N95 मास्क एवं जूस भी वितरित किया गया।

मेयर श्री रामपाल सिंह ने डाबर इंडिया के इस सराहनीय कार्य के लिए नगर निगम परिवार की ओर से धन्यवाद किया। शिविर के दौरान सहायक नगर आयुक्त सरताज सिंह, डॉ. अग्रवाल, डाबर से अनुरोध सिंह, अंकुश राणा, और भोपाल सिंह मौजूद रहे।