मीडिया ग्रुप, 21 नवंबर, 2021
रुद्रपुर। मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने के लिए दूधियानगर में एक घर में हमलावरों ने पथराव किया। विरोध करने पर उन्होंने घर के गेट पर आकर गाली गलौज की और केस वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक दूधियानगर, वार्ड नंबर 13 निवासी सुरेंद्र सिंह ने सौंपी तहरीर में कहा था कि 11 अक्टूबर की रात वे लोग घर में ही थे। इसी बीच पास में रहने वाले अनीता, पप्पू, राम प्रकाश, सूरज और रुकमणी ने छत पर चढ़कर उनके घर में पथराव करना शुरू कर दिया।
जब उसकी बहन बबीता ने विरोध किया तो वह उनके घर के बाहर गेट पर आ गए। इस दौरान उन्होंने धमकी दी कि दर्ज केस वापस ले लें। नहीं तो वह उन्हें जान से मार देंगे। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पांचों आरोपितों पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।