ऊधमसिंह नगर : नेशले कम्पनी ने अतिवृष्टि व जलभराव के कारण प्रभावित लोगों की मदद को दी 01 हजार राशन किट।
मीडिया ग्रुप, 13 नवंबर, 2021
रिपोर्ट- मनीष ग्रोवर 9837676185
रूद्रपुर। विगत दिनों अतिवृष्टि व जलभराव के कारण प्रभावित हुए लोगों को सहायता के लिये लोगों का सहयोग जारी है। एसएस प्रभावित लोगों की मदद को नेशनल कम्पनी ने एक हजार राशन किट दी है।
अपर जिलाधिकारी श्री जय भारत सिंह को नेशले कम्पनी के प्लांट हेड दिनेश शर्मा ने आज कलक्ट्रेट पहुंच कर अतिवृष्टि व जलभराव के कारण प्रभावित हुए लोगों को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से 01 हजार राशन किट सौपे।
अपर जिलाधिकारी ने नेशले कम्पनी के प्लांट हेड दिनेश शर्मा का अभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह एक सराहनीय कदम है इससे लोगों को राहत मिलेगी। अपर जिलाधिकारी ने आरएम सिडकुल कमल कफाल्तिया को निर्देश दिये कि सम्बन्धित अधिकारी से समन्वय बनाते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर, जिलापूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह व आरएम सिडकुल कमल कफाल्तिया, एचआर हेड विशाल गर्ग मौजूद थे।