उधमसिंह नगर: बहू की फोटो वायरल करने का विरोध पड़ा भारी, कारोबारी की बेरहमी से हत्या

उधमसिंह नगर। सोशल मीडिया पर महिला की एडिट की गई फोटो वायरल करने का मामला खूनखराबे में बदल गया। विरोध करने पहुंचे महिला के ससुर की लाठी-डंडों और बसुली से हमला कर हत्या कर दी गई, जबकि सास और ससुर के मित्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी दंपती व उनके तीन बेटों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

नानकमत्ता निवासी पीड़िता ने बताया कि तीन पड़ोसी युवकों ने उसकी पुरानी फोटो एडिट कर फेक आईडी से सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। गुरुवार रात करीब नौ बजे उसने यह बात अपने ससुर, सास अनीत, देवर और ससुर के मित्र को बताई।

इसके बाद सभी लोग आरोपियों के घर स्पष्टीकरण मांगने पहुंचे, तभी आरोपी परिवार ने उन पर लाठी-डंडों और बसुली से हमला कर दिया। महिला के ससुर के सिर पर बसुली से वार किया गया, जिससे वे मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़े। गंभीर हालत में उन्हें सीएचसी नानकमत्ता से सितारगंज और फिर रुद्रपुर के निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हमले में सास और ससुर के मित्र भी घायल हुए। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

सीओ खटीमा विमल रावत ने बताया कि सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने के विवाद में एक कारोबारी की हत्या हुई है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।