रुद्रपुर : सरेआम हथियार लहराने वाले दो युवक तमंचों के साथ गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलिस ने शांति व्यवस्था एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान दो युवकों को अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हाल ही में सोशल मीडिया पर तमंचे लहराते हुए वायरल हुए वीडियो के वही युवक निकले, जिनकी करतूत से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना था। कोतवाली पुलिस के अनुसार उपनिरीक्षक प्रियांशु जोशी अपनी टीम के साथ शाम करीब 7ः45 बजे चौकी रम्पुरा क्षेत्र में गश्त पर थे।

इस दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ दिन पहले रम्पुरा व रेशमबाड़ी क्षेत्र में हथियार लहराने वाले युवक फिलहाल एफएसएल रोड पर किच्छा बाईपास की ओर पैदल आ रहे हैं और उनके पास तमंचे हैं। सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मुखबिर द्वारा बताए अनुसार दो युवकों को देखकर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे, जिन्हें पुलिस टीम ने दौड़कर पकड़ लिया।

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम प्रियांशु तथा तरुण बताया। तलाशी लेने पर प्रियांशु की जेब से एक नाजायज तमंचा -315 बोर तथा तरुण की जेब से एक नाजायज तमंचा 12 बोर बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि यही तमंचे उन्होंने कुछ दिन पूर्व रम्पुरा व रेशमबाड़ी क्षेत्र में टशन दिखाने के लिए हवा में लहराए थे, जिससे उनका वीडियो वायरल हुआ था।