रुद्रपुर : महिला से दुष्कर्म का प्रयास

रूद्रपुर। घर में घुसकर छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़िता ने तमंचे से धमकाने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गयी तहरीर में सामिया लेक सिटी निवासी महिला ने 22 अक्टूबर की रात्रि जब उसके पति घर पर नहीं थे। तभी सामिया लेक सिटी में ही रहने वाला युवक उनके घर में घुस गया। घर में घुसते ही आरोपी ने आपत्तिजनक हरकत की और पीड़िता ने कहा कि उसने अपना हाथ छुड़ाकर बाहर भागकर जान बचाई और पति को सूचना दी।

इसके बाद पति के साथ जब वह थाने में शिकायत करने जा रही थी तो आरोपी ने अपनी स्विफ्ट कार संख्या से उनकी कार का रास्ता रोका, कार से निककर तमंचा दिखाया और गाली-गलौज करते हुए कहा कि यदि शिकायत की तो वह जान से मार देगा। इस कारण पीड़िता और उनके पति डर के मारे मौके से भागे। तहरीर में पीड़िता ने बताया है कि आरोपी ने उनके साथ गंदी नियत से छेड़छाड़ की। पीड़िता का कहना है कि आरोपी पूर्व में दिल्ली में हत्या के मामले में भी वांछित रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।