मीडिया ग्रुप, 09 नवंबर, 2021
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेशभर में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मुख्य कार्यक्रम राजधानी देहरादून की पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। इस दौरान इस मौके पर उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने करतब भी दिखाए। कार्यक्रम में हिमरक्षक डेयर डेविल दल ने अपने साहसिक करतबों से दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर कर दिया।
इस दौरान घुड़सवारों ने कई तरह के करतब दिखाए। इसके साथ ही डॉग स्क्वायड, घुड़सवार दल, राइफल ड्रिल और महिला कमांडो दस्ते ने भी विभिन्न प्रदर्शन किए। महिला कमांडो ने अस्पताल में घुसे आतंकवादियों को ढेर करने का प्रदर्शन किया। इस दौरान ब्लैंक राउंड फायरिंग से प्रदर्शन एकदम सजीव दिखा।
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणाओं का पिटारा खोल दिया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाने की घोषणा की। आंदोलनकारियों की पेंशन को 3100 रुपये से 4500 रुपये और पांच हजार रुपये से बढ़ाकर छह हजार रुपये किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रदेश के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ देने का प्रयास किया।