मीडिया ग्रुप, 08 नवंबर, 2021
रुद्रपुर। क्षेत्र में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील फब्तियां कसने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है लेकिन बाजार आ रही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करना एक युवक को महंगा पड़ गया।
महिलाओं ने युवक को दबोच लिया और चप्पलों से सरेआम उसकी धुनाई कर दी। भागने का प्रयास करने पर राहगीरों और व्यापारियों ने भी पकड़कर पीटा। भविष्य में इस तरह की हरकत न करने और माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया गया।
रविवार को ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से दो महिलाएं और चार युवतियां बाजार आ रही थीं। किच्छा बाइपास स्थित झील के पास एक युवक युवतियों पर टिप्पणी करते हुए छेड़छाड़ करने लगा। पैदल चल रहे युवक ने डीडी चौक होते हुए अग्रसेन चौक तक उनका पीछा किया, तो इसके बाद युवक ने एक युवती का हाथ पकड़ लिया।
इस पर महिलाओं ने अग्रसेन चौक पर व्यापारियों और राहगीरों की मदद से मनचले को दबोच लिया। इसके बाद महिलाओं ने उसकी चप्पलों से धुनाई कर दी। आरोपी युवक बचकर भागने का प्रयास करता रहा, लेकिन लोगों ने उसे दोबारा पकड़कर जमकर पीटा। बाद में युवक के गलती का एहसास करते हुए माफी मांगने पर महिलाओं ने उसे छोड़ दिया।