उधमसिंह नगर में एक व्यापारी से पैसे मांगने और धमकाने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिनेशपुर थाना क्षेत्र में मिठाई विक्रेता के पिता को अज्ञात नंबर से कॉल कर पैसे की मांग की गई और रकम न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई।
मिठाई विक्रेता के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 जनवरी की देर रात उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने तीन दिन के भीतर 10 लाख रुपये देने की मांग की और रकम न देने पर उनके बेटे को गोली मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद से व्यापारी का परिवार डरा हुआ है। वहीं, दिनेशपुर पुलिस ने धारा 351(2) और 352 बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।