नगर आयुक्त के बैंक खाते से लाखों की साइबर ठगी, एफआईआर दर्ज

रुद्रपुर: साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। साइबर ठग अधिकारियों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे है। ऐसा ही एक मामला रुद्रपुर में सामने आया है जहां एक अधिकारी के साथ ऑनलाइन ठगी हो गई है।

रुद्रपुर के नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के बैंक खातों से अज्ञात साइबर अपराधी ने कुल 1.84 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ली। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, और पुलिस जांच में जुट गई है।

नगर आयुक्त ने दर्ज शिकायत में बताया कि 7 फरवरी को अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन का अनधिकृत एक्सेस लेकर 29,000 रुपये निकाल लिए। इसके अलावा, 7 फरवरी से 9 फरवरी के बीच उनके दूसरे बैंक खाते से 1,55,000 रुपये की अतिरिक्त ठगी की गई।

शिकायत के अनुसार, साइबर ठग ने संभवतः उनके मोबाइल में किसी मैलवेयर को इंस्टॉल कर उनके बैंक खातों में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को अपने नंबर पर स्थानांतरित कर दिया। नगर आयुक्त ने आशंका जताई है कि उनके अन्य बैंक खातों से भी ठगी की जा सकती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और साइबर अपराधी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।