रुद्रपुर : बारात से लाखों की नकदी से भरा बैग चोरी

रिपोर्ट : मनीष ग्रोवर 

रुद्रपुर। एक रिजोर्ट में आई बरात में दूल्हे के भाई का लाखाें रुपयों की नकदी से भरा बैग चोरी हो गया। सीसीटीवी में एक बच्चा बैग लेकर भागता दिखाई दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

रुद्रपुर निवासी मनोज कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि आठ फरवरी को उनके भाई की बरात रामपुर रोड स्थित गिल रिजोर्ट में आई थी। उन्होंने विवाह में होने वाले खर्च के लिए बैग में चार लाख रुपये और सोने की अंगूठी रखी थी। इसमें से उन्होंने 45 हजार रुपये खर्च कर दिए थे।

रात करीब एक बजे वह बैग रखकर परिवार के साथ फोटो खिंचवाने स्टेज पर गए। लौटने पर उन्हें बैग गायब मिला। उन्होंने होटल में लगे सीसीटीवी चेक गए तो एक बच्चा बैग लेकर भागता दिख रहा है। उसका चेहरा साफ नहीं आ रहा था। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

उनकी जानकारी में आया है कि 17 जनवरी को गिल रिजोर्ट और 21 जनवरी को होटल ली कैसल में हुए समारोह में भी इसी प्रकार की घटना हुई थी। उन्होंने अज्ञात चोर को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस केस दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने में जुटी है।