संजय ठुकराल ने की अपील: कमल के फूल पर मोहर लगाकर विकास शर्मा को बनाएं मेयर

रुद्रपुर। रमपुरा वार्ड नंबर 23 और 24 में भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा के समर्थन में समाजसेवी संजय ठुकराल ने जनसंपर्क किया। ठुकराल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 23 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और कमल के फूल पर मोहर लगाकर भाजपा को विजयी बनाएं।

संजय ठुकराल ने कहा, “भाजपा की नीतियां शहर के विकास के लिए सबसे बेहतर हैं। विकास शर्मा के नेतृत्व में रुद्रपुर का भविष्य उज्जवल होगा।” उन्होंने लोगों से भाजपा की योजनाओं पर विश्वास जताने और विकास कार्यों को समर्थन देने की अपील की।