उधमसिंह नगर। निकाय चुनाव के दौरान पुलिस-प्रशासन ने चेकिंग के दौरान एक वार्ड के निर्दलीय प्रत्याशी को अंग्रेजी शराब की एक पेटी ले जाते पकड़ लिया। काशीपुर के सीओ दीपक सिंह ने बताया पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान प्रत्याशी से पूछताछ के बाद उसका चालान कर छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया यदि कोई भी व्यक्ति निकाय चुनाव के दौरान इधर-उधर शराब या अन्य कोई प्रतिबंधित वस्तु लेकर जाते पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।